ऊना: जिला के तहत पड़ते गांव भड़ोलियां कलां निवासी 26 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसके चलते युवक की हालत बिगड़ गई और उसे फौरन उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना में लाया गया, लेकिन वहां पर युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद लगातार बिगड़ती हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
वहीं, पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक भड़ोलियां कलां निवासी नरेश कुमार पुत्र कृष्ण गोपाल ने अज्ञात कारणों के चलते कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया. युवक की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने फौरन उसे रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद लगातार बिगड़ती हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है.