ऊना: गगरेट के मवा सिंधिया में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.मृतक की पहचान धर्मेश्वर 39 वर्षीय निवासी मवा सिंधिया के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बाइक स्किड होने से दर्दनाक हादसा, युवक की मौत - मवा सिंधिया में सड़क हादसा
मवा सिंधिया में बाइक स्किड होने से हुआ दर्दनाक हादसा. युवक की मौके पर मौत.
![बाइक स्किड होने से दर्दनाक हादसा, युवक की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5045151-thumbnail-3x2-una.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
जानकारी के मुताबिक मवा सिंधिया निवासी धर्मेश्वर मंगलवार देश शाम बाइक पर जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक का टायर स्किड हुआ और बाइक सड़क पर पलट गई. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि की है.