ऊना: गगरेट के अंबोआ में युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की पहचान डंगोह निवासी अभिषेक उम्र 27 साल के रूप में हुई है. हादसा शनिवार देर रात हुआ. जानकारी के अनुसार, अभिषेक शनिवार रात स्कूटी पर दोस्त के पास गया था. रास्ते में अंबोआ के पास स्कूटी के अनियंत्रित होने पर ये हादसा हुआ.
हादसे के बाद रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा युवक, सुबह लोगों को मिली सिर्फ लाश - young boy died
समय पर इलाज न मिलने से स्कूटी चालक की मौत. हादसे के बाद रात भर सड़क किनारे बेशुद्ध हालत में पड़ा रहा युवक.
स्कूटी चालक की मौत
बताया जा रहा है कि स्कूटी सड़क से नीचे लुढ़क गई, जिसके बाद अभिषेक बेशुद्ध हालत में सारी रात सड़क किनारे पड़ा रहा. इलाज न मिलने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया. गगरेट पुलिस चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.