हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी रेलवे पुलिस - ऊना

महिला का शव काफी पुराना लग रहा है. पुलिस ने महिला की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. फिलहाल अभी तक शव का शिनाख्पत नहीं हो पाया है.

जंगल में मिला महिला का शव.

By

Published : Jun 24, 2019, 9:30 PM IST

ऊना: जिला के गांव भडोलियां के खुर्द में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई है. रेलवे लाइन के नजदीक लाश गली सड़ी हालत में मिली है. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों से भी मृतका की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस.
सदर थाना ऊना के तहत भडोलियां खुर्द रेलवे पुल के समीप एक अज्ञात महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव पूरी तरह से गल सड़ चुका है, जिसमें कीड़े भी पड़ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर रक्कड़ में रेलवे पुल के नजदीक बदबू आने से एक व्यक्ति ने झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा. जिसकी सूचना तुरंत ऊना पुलिस को दी गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की लेकिन शव रेलवे की भूमि में पड़ा था. इसलिए मामला रेलवे पुलिस को सौंपा गया.
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम.
मामले की सूचना मिलने पर एएसपी विनोद कुमार धीमान ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. महिला का शव काफी पुराना लग रहा है. पुलिस ने महिला की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. फिलहाल अभी तक महिला पहचान नहीं हो पाई है.
जंगल में मिला महिला का शव. (वीडियो)
वहीं ऊना थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि यह मामला रेलवे पुलिस को सौंपा गया है. जो मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details