हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल - Regional Hospital Una

ऊना के घालूवाल में बस की चपेट में आने से बाईक सवार महिला की मौत हो गई और महिला का पति घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Woman riding bike dies
बस की चपेट में आने से बाईक सवार महिला की मौत.

By

Published : Dec 22, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 7:56 PM IST

ऊना: जिला ऊना के घालूवाल में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. जानकारी के अनुसार कांगड़ा निवासी शख्स अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर सलोह से घालूवाल की ओर जा रहे थे. इसी बीच घालूवाल चौक के पास पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी है. हादसे में गंभीर रुप से घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका की पहचान वंदना कुमारी देहरा कांगड़ा निवासी के रूप में हुई है. डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बस चालक से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:बड़सर में गृहिणी सुविधा योजना के तहत बांटे गए गैस कनेक्शन, लाभार्थियों ने सरकार का जताया आभार

Last Updated : Dec 22, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details