हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंब में तेज रफ्तार का कहर, राहगीर महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत - रीजनल अस्पताल ऊना

जिला ऊना में तेज रफ्तार के कहर ने एक महिला की जान ले ली. अंब बाजार में मुबारिकपुर रोड पर एक अज्ञात बाइक चालक ने 60 साल की महिला को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया है.

Woman died in bike collision in Una.
ऊना में बाइक की टक्कर से महिला की मौत.

By

Published : Jun 2, 2023, 4:32 PM IST

ऊना: जिला ऊना में तेज रफ्तारी का कहर देखने को मिला है. जिला में अकसर तेज रफ्तार के कारण कई हादसे पेश आ चुके हैं. ताजा मामले में जिला ऊना के उपमंडल अंब के तहत अंब बाजार के मुबारिकपुर रोड़ पर बाइक की चपेट में आकर 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान कौशल्या देवी, पत्नी खुशी राम, निवासी अंब के रहने वाली के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी चालक बाइक समेत मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस रजिस्टर करके मृतका का शव रीजनल अस्पताल ऊना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला को टक्कर मार कर भागा बाइक सवार: जानकारी के अनुसार वीरवार शाम पैदल सड़क किनारे जा रही कौशल्या देवी को अंब के मुबारिकपुर रोड़ पर बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने एक बाइक चालक ने अचानक पीछे से आकर टक्कर मार दी. जिसके कारण उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर के तुरंत बाद बाइक चालक रुका और महिला के पास आकर उसकी नब्ज टटोलने लगा. इसी दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसका फायदा उठाकर बाइक चालक तुरंत घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा.

अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज: स्थानीय लोगों ने घायल महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया गया. यहां पर डाक्टर ने उसे जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने पर मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. वहीं, अंब पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है और उसका पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:ऐसी बेटी भगवान किसी को ना दे! मां के सिर पर किया वार, फिर घर से हुई फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details