हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सामने आई बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत - डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक वर्मा

ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने अस्पताल में तैनात चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. जानिए पूरी खबर.

woman died after delivery at regional hospital Una
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना

By

Published : Jan 19, 2020, 7:32 AM IST

ऊना:जिला ऊना का क्षेत्रीय अस्पताल शनिवार शाम के समय एक डिलिवरी के मामले को लेकर सुर्खियों में आया गया. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने अस्पताल में तैनात चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं.

बता दें कि महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. जिसके कुछ समय बाद महिला की मौत हो गई. इस बात से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया. अस्पताल में तैनात नर्सों द्वारा महिला के परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजन नहीं माने. जिसके बाद अस्पताल में पुलिस को बुलाया गया.

वीडियो रिपोर्ट

परिजनों की मांग थी कि चिकित्सक को अस्पताल में बुलाया जाए. वहीं, नर्सों द्वारा फोन किए जाने के बावजूद भी चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचा. जिसको लेकर अस्पताल में खूब हंगामा हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार बीहडू निवासी सुनीता देवी को डिलीवरी के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया था. चार दिनों से चिकित्सक नॉर्मल डिलीवरी की बात कह रहे थे, लेकिन शनिवार को अचानक ऑपरेशन की बात कही. ऑपरेशन करने के बाद सुनीता को गाइनी वार्ड में भेज दिया गया. ऑपरेशन के कुछ समय बाद से ही महिला की लगातार तबीयत बिगड़ती रही. जिसके बाद सुनीता की मौत हो गई.

मामले को लेकर डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक महिला के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. जल्द ही मामले की छानबीन शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दशकों पुराने जामुन व आम के पेड़ों पर लालच का साया, आंशिक फायदे के लिए दी जा रही फलदार पेड़ों की बलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details