ऊना:हिमाचल प्रदेश केजिला ऊना के बंगाणा उप मंडल के तहत पड़ते गांव रौणखर की रहने वाली महिला के साथ ऑनलाइन टास्क के नाम पर 4 लाख 26 हजार 835 रुपये की ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में श्वेता शर्मा पत्नी राजीव कुमार ने बताया कि दो दिन पहले वह इंटरनेट पर कुछ जानकारी खोज रही थी, इसी दौरान उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित एक कंपनी का मैसेज आया. इसके संबंध में एक वेबसाइट पर उन्हें रजिस्टर करने के लिए कहा गया. रजिस्टर करने के बाद महिला को एक टास्क दिया और छोटी राशि का निवेश करने बारे कहा गया. हालांकि कुछ ही देर के बाद महिला के इन्वेस्ट किए गए रुपए उसे वापस भी दे दिए गए. इसके बाद महिला से बड़ी राशि का निवेश करने को कहा और उसके साथ ही उन्हें एक और टास्क भी दिया गया.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में महिला से दरिंदगी, पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, बंगाल की रहने वाली है पीड़िता