ऊना:राजस्थान के उदयपुर में आयोजित की गई तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद हिमाचल प्रदेश की व्हील चेयर क्रिकेट टीम सोमवार को वापस हिमाचल लौटी. राष्ट्रीय स्तर पर यह तीसरी प्रतियोगिता आयोजित की गई हालांकि हिमाचल की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में पदार्पण किया. प्रतियोगिता में 3 में से 1 मैच जीतकर वापस लौट रहे खिलाड़ियों का ऊना रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया.
टीम के कप्तान अमित ठाकुर का कहना है कि प्रदेशभर के दिव्यांगों द्वारा आपसी मेलजोल से इस टीम का गठन किया गया. जिसका हमीरपुर में करीब 1 सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर भी लगा. जिसमें हमीरपुर जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भरपूर सहयोग दिया. दूसरी तरफ इसी टीम के अहम खिलाड़ी हमीरपुर के राजन वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में इस वर्ग के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. (Wheelchair cricket team Himachal)