ऊना: ऊना की एक समाजसेवी संस्था जनहित मोर्चा मानवता की बेहतरीन मिसाल बनती जा रही है. संस्था के कार्यकर्ता लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करते हैं. जिसके बाद अस्थियों को हिन्दू रीति रिवाजों के साथ हरिद्वार में विसर्जित किया जाता है.
बता दें कि ऊना जनहित मोर्चा के कार्यकर्ता लगातार समाजसेवा के साथ-साथ ऊना के लोगों की आवाज सरकार और प्रशासन के समक्ष उठाने का काम कर रहे हैं. यह समाजसेवी संस्था पिछले करीब कई सालों से ऊना स्वर्गधाम में आने वाले लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर रही है. संस्था के कार्यकर्ता अंतिम संस्कार के बाद इनकी अस्थियों को हिन्दू रीति रिवाजों के साथ हरिद्वार में विसर्जित करते हैं. समाजसेवी संस्था की तरफ से बीते13 सालों से अब तक कुल 950 से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.