ऊना: जिला ऊना में रविवार देर रात से हो रही भारी बारिश (Heavy rain) के चलते हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. जिला के दर्जनों स्थानों पर जलभराव की समस्या होने के चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं, कई स्थानों पर जलभराव से जूझ रहे लोगों ने चक्का जाम कर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
चक्का जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस वालों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली. लोगों का आरोप है कि सड़कों की अपग्रेडेशन (Upgradation) के दौरान उन्हें ऊंचा तो कर दिया गया, लेकिन सड़कों के किसी भी छोर पर ड्रेनेज की व्यवस्था न होने के कारण आज लोगों को परेशानी हो रही है.
इस दौरान लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, भारी बारिश के चलते जिला भर के नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. करीब 2 दिन पूर्व पानी की बूंदों के लिए तरस रही फसलें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय के महिला थाना में भी जल भराव के कारण पुलिस कर्मचारियों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ा.
हालत यह है कि कई स्थानों पर जलभराव की समस्या से लोगों को रात भर घरों से बाहर रहना पड़ा है. इतना ही नहीं कई स्थानों पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी पानी घुसने से लोग भारी नुकसान झेलने को मजबूर हुए हैं. जिला मुख्यालय के महिला थाना परिसर में भी जलभराव की समस्या से पुलिस कर्मचारी पानी की नाकेबंदी करते नजर आए.