चिंतपूर्णी/ऊना:जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के नारी में वार्ड नंबर 1 में कोरोना मामला सामने आने के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ऊना डीसी संदीप कुमार ने बताया कि नारी चिंतपूर्णी के वार्ड नंबर 1 व 2 में पंचायत घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
इसके अतिरिक्त नारी के वार्ड नंबर 2, बधमाना का वार्ड नंबर 5 और धर्मशाल महंता के वार्ड नंबर 5 को बफर जोन बनाया गया है. डीसी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आगले आदेशों तक कर्फ्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी और यह आदेश अभी से तक लागू रहेगें. इन क्षेत्रों में सिर्फ कोविड-19 के तहत ड्यूटी देने वालो कोरोना वॉरियर्स को ही आने जाने की अनुमति रहेगी.
जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी वस्तुओं रसोई गैस, दवाई व अन्य की अपूर्ती घर-द्वार पर ही की जाएगी. वाहनों की मूवमेंट पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी और इसमें भी ड्यूटी पर लगे वाहन ही क्षेत्रों में जा सकेंगे. सार्वजनिक स्थलों पर भी पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी.