ऊना:कृषि विभाग का अतिरिक्त कार्यभार मिलने के बाद पहली बार कुटलैहड़ पहुंचे ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
ऊना की सीमा खूनी मोड़ से लेकर बंगाणा तक जगह-जगह लोगों ने फूलों व ढोल-नगाड़ों के साथ मंत्री का अभिनंदन किया. लोगों ने लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर वीरेंद्र कंवर का अभिवादन किया.
इस अवसर पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्ष 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है, जिससे किसान रसायनों की खेती से मुक्त हो सकें और उनकी आय भी बढ़े.
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती की सर्टिफिकेशन करवाई जाएगी, जिससे किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिल सके. साथ ही प्राकृतिक खेती के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा.