ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से लठियाणी-मंदली पुल का मामला उठाया. उन्होंने गडकरी से पुल बनाने के लिए इसे सालाना प्लान में डालने की मांग रखी ताकि इसका निर्माण जल्द से जल्द हो सके.
भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि करीब 110 करोड़ रुपये की लागत से मंदली-लठियाणी पुल का निर्माण किया जाएगा, जबकि पुल के लिए लगभग 56 करोड़ से एप्रोच रोड भी बनेगा. केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने वीरेंद्र कंवर की बात को ध्यान से सुना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
ये भी पढे़ं-कुल्लू में कूड़े पर बवाल! सड़कों पर उतरे लोग, प्रशासन को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
वहीं, वीरंद्र कंवर ने दिल्ली में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की और उनसे हिमाचल की विकास परियोजनाओं पर चर्चा की. कंवर ने अनुराग ठाकुर से विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से उदार आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया.
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ विरेंद्र कंवर वीरेंद्र कंवर ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ भी औपचारिक मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ वीरेंद्र कंवर ये भी पढे़ं-HC पहुंचा IIT मंडी में अनियमितता का मामला, निदेशक-रजिस्ट्रार से चार सप्ताह में मांगा जवाब