हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: बड़ूही में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया गौशाला का उद्घाटन - himachal news

ऊना के बड़ूही में रविवार को पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गौशाला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने डेढ़ वर्ष में सड़कों को पशु मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

Virendra Kanwar inaugurated the cowshed in Baruhi
फोटो

By

Published : Aug 16, 2020, 8:44 PM IST

ऊना:जिला में पंचायती राज एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को बड़ूही में गौशाला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गौशाला का निर्माण लगभग 18 लाख रुपये की राशि से किया गया है. इस गौशाला में लगभग 80 बेसहारा पशुओं को रखने की सुविधा होगी.

इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने गौ सेवकों के ठहरने की व्यवस्था के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने बडूही में खेल मैदान बनाने और पंचवटी योजना के तहत एक पार्क बनाने का ऐलान किया. इसके अलावा वीरेंद्र कंवर ने गौशाला तक सड़क को बेहतर बनाने के लिए हर संभव मदद का वादा भी किया.

कृषि मंत्री ने कहा कि बड़ूही के बाद टकारला में भी गौशाला बनाने की तैयारी है, जिसका भूमि पूजन जल्द होगा. कंवर ने कहा कि इसके अलावा तीन गौशालाओं का शुभारंभ अगले महीने किया जाएगा. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डेढ़ वर्ष में सड़कों को पशु मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य के 11 जिलों में गौ अभ्यारण्य स्थापित किए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि थाना कलां में 320 कनाल भूमि में बनाए जा रहे गौ अभ्यारण्य के पहले चरण का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य चार गौ अभ्यारण्यों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

कृषि मंत्री ने कहा कि देसी गाय का वैज्ञानिक आधार है, इसीलिए गाय को माता कहा जाता है. देसी गाय प्राकृतिक खेती का भी आधार है और देसी गाय के गोबर से भूमि की उर्वरक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एक अगस्त से गौ सदन संचालकों को प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक महीने 500 रुपये प्रति गाय की राशि मिलना शुरू हो गया है.

इस अवसर पर चिंतूपर्णी के विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में विकास परियोजनाओं पर प्रदेश सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. विस क्षेत्र की सड़कों को चकाचक करने के लिए 180 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जल जीवन मिशन में चिंतपूर्णी को 26 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं और बाढ़ नियंत्रण विभाग को 28 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई गई है.

बलबीर सिंह ने कहा कि अपने विभागों के माध्यम से वीरेंद्र कंवर ने अपने पिछले ढ़ाई साल के कार्यकाल में गाय और गरीबों की सेवा की है. बेसहारा गौवंश की सेवा के लिए शराब पर शुल्क लिया जा रहा है और मंदिरों में चढ़ावे का भी कुछ हिस्सा इस्तेमाल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details