हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसडीपी के तहत कुटलैहड़ में 38 लाख रुपए से होंगे विकास कार्यः वीरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि एसडीपी के तहत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 38 लाख रुपये खर्च कर विकास के काम होंगे. उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए पर्याप्त धन खर्च किया जा रहा है.

पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर
पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर

By

Published : Oct 26, 2020, 12:15 PM IST

ऊना: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि एसडीपी के तहत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 38 लाख रुपये खर्च कर विकास के काम होंगे. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत लमलैहड़ी में सड़क व पुल के निर्माण के लिए 2.90 लाख व सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपये, अप्पर कोटलां कलां में अलग-अलग सड़कों व पुलों के लिए 6 लाख, अजनोली में अलग-अलग सड़कों व पुलों के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मोमन्यार पंचायत में सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये, मलांगड़ में महिला मंडल भवन के लिए 1 लाख, धुंदला व करमाली पंचायत में सड़क व पुल के लिए 40-40 हजार रुपये, चमयाड़ी में विकास के कामों के लिए 60 हजार, डोहगी में अलग-अलग सड़कों व पुलों के लिए 70 हजार रुपये, चंगर में सराय बनाने के लिए 3 लाख, ग्राम पंचायत पिपलू तथा बोहरू में सड़क व पुल के लिए 2-2 लाख रुपये दिए गए हैं.

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि थाना कलां में सड़क निर्माण के लिए एसडीपी से 3.30 लाख रुपये, हटली केसरू में रास्ते के लिए 1 लाख, धनेत तथा चमयाड़ी पंचायतों में सड़क के लिए 1-1 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा ग्राम पंचायत सिंहाणा में सड़क व पुलों के निर्माण के लिए 30 हजार रुपये मंजूर किए गए है. उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए पर्याप्त धन खर्च किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:2023 तक 10 करोड़ की लागत से हिमाचल सरकार करेगी 100 स्वच्छता कैफे स्थापित: मंत्री वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details