ऊना: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि एसडीपी के तहत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 38 लाख रुपये खर्च कर विकास के काम होंगे. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत लमलैहड़ी में सड़क व पुल के निर्माण के लिए 2.90 लाख व सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपये, अप्पर कोटलां कलां में अलग-अलग सड़कों व पुलों के लिए 6 लाख, अजनोली में अलग-अलग सड़कों व पुलों के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मोमन्यार पंचायत में सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये, मलांगड़ में महिला मंडल भवन के लिए 1 लाख, धुंदला व करमाली पंचायत में सड़क व पुल के लिए 40-40 हजार रुपये, चमयाड़ी में विकास के कामों के लिए 60 हजार, डोहगी में अलग-अलग सड़कों व पुलों के लिए 70 हजार रुपये, चंगर में सराय बनाने के लिए 3 लाख, ग्राम पंचायत पिपलू तथा बोहरू में सड़क व पुल के लिए 2-2 लाख रुपये दिए गए हैं.