हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंगाणा में वीरेंद्र कंवर ने किया निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - मिनी सचिवालय बंगाणा

जिला ऊना के बंगाणा में गुरुवार को पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए.

Virender Kanwar inspected the construction work of Mini secretariat bangana
वीरेंद्र कंवर

By

Published : Oct 29, 2020, 4:17 PM IST

ऊना: जिला में ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मिनी सचिवालय बंगाणा के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान कंवर ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए,

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मिनी सचिवालय 19 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है, जिससे इलाके के लोगों को अच्छी सुविधा मिल पाएगी. उन्होंने
कहा कि यह भवन कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के आधुनिक भवनों में से एक होगा और इलाके के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा.

कंवर ने कहा कि मिनी सचिवालय के साथ-साथ ब्लॉक के भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिस पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि सड़क शिक्षा स्वास्थ्य से लेकर तमाम क्षेत्रों में प्रदेश सरकार ने बेहतरीन कार्य कर एक मिसाल पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details