ऊना:ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सोमवार को समूर में भाषा एवं संस्कृति विभाग के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने समूर में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे वर्षा जल संग्रहण डैम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए.
मार्च 2021 तक काम पूरा करने के निर्देश
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग का ऑडिटोरियम कई वर्षों से निर्माणाधीन है. इसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और मार्च तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि समूर में 20 करोड़ की लागत से वर्षा जल संग्रहण डैम नाबार्ड की फंडिंग से बनाया जा रहा है, जिससे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की 5 हजार कनाल भूमि सिंचित होगी.
डैम लगाकर दी जाएगी सिंचाई सुविधा