हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीरेंद्र कंवर ने किया भाषा एवं संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम का निरीक्षण, दिए ये निर्देश - Shiva Project

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सोमवार को समूर में भाषा एवं संस्कृति विभाग के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया. उन्होंने इसके निर्माण को मार्च 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Virendea Kanwar
वीरेंद्र कंवर

By

Published : Dec 7, 2020, 6:34 PM IST

ऊना:ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सोमवार को समूर में भाषा एवं संस्कृति विभाग के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने समूर में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे वर्षा जल संग्रहण डैम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए.

मार्च 2021 तक काम पूरा करने के निर्देश

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग का ऑडिटोरियम कई वर्षों से निर्माणाधीन है. इसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और मार्च तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि समूर में 20 करोड़ की लागत से वर्षा जल संग्रहण डैम नाबार्ड की फंडिंग से बनाया जा रहा है, जिससे कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की 5 हजार कनाल भूमि सिंचित होगी.

डैम लगाकर दी जाएगी सिंचाई सुविधा

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रयासरत है. सिंचाई की व्यवस्था होने के बाद किसानों को बागवानी विभाग की शिवा परियोजना के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे किसानों व बागवानों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की अन्य खड्डों और नालों पर भी इसी प्रकार से डैम लगाकर किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी.

अन्य कार्यों का भी लिया जायजा

इस अवसर पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों का भी जायजा लिया. इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शशि पाल धीमान, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:पर्यटन की दृष्टि से पच्छाद होगा विकसित, धार्मिक स्थलों के लिए योजनाएं हो रही तैयार: रीना कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details