हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद शांता के बयान पर पूर्व CM ने खूब लगाए ठहाके, राफेल पर पाटिल ने BJP पर साधा निशाना - ईटीवी भारत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 10 मई को प्रस्तावित रैली का जायजा लेने मंगलवार को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ऊना पहुंचे. रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी खूब जुबानी हमला बोला.

वीरभद्र सिंह और रजनी पाटिल

By

Published : May 7, 2019, 8:38 PM IST

ऊना: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने शांता कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है. शांता कुमार ने हाल ही में बयान दिया था कि वीरभद्र सिंह से कांग्रेस पार्टी हाईकमान जबरदस्ती चुनाव प्रचार कर रही है.

वीरभद्र सिंह और रजनी पाटिल

वीरभद्र सिंह ने शांता कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अपनी मर्जी से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने शांता कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने जबरन घर में बिठा रखा है. पंडित सुखराम को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बेशक उन्हें आया राम गया राम वे कहते आए हैं और अब उनका पोता कांग्रेस में आया है तो हमने उसे स्वीकार किया है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 10 मई को प्रस्तावित रैली का जायजा लेने मंगलवार को पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ऊना पहुंचे हैं. रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी खूब जुबानी हमला बोला.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह

पढ़ेंः महिला नेत्री के साथ बदसलूकी पर राज्यपाल को शिकायत, CM के सामने भाजपा नेता ने दिया था धक्का

वहीं अनिल अम्बानी के यूपीए सरकार में एक लाख करोड़ के ठेके मिलने के सवाल पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल मौन हो गई, लेकिन नेता विपक्ष ने इस विषय पर व्यापारियों की बातों का जवाब नहीं देने की बात कही.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल

पाटिल ने राफेल के आधार पर 'चौकीदार चोर है' के जुमले को जायज बताया तो वहीं बोफोर्स मामले में राजीव गांधी को क्लीन चिट मिलने की बात कहते हुए बीजेपी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पर की जा रही टिप्पणियों पर आपत्ति जताई.

ये भी पढ़ेंः CM के निशाने पर 'दादा-पोता', दोनों ने अनिल शर्मा को परेशान कर बनाया सेंडविच

ABOUT THE AUTHOR

...view details