ऊना: उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने शुक्रवार को ऊना और हरोली विधानसभा क्षेत्र में लीज पर लिए गए खनन पट्टों और क्रशरों का औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कई जगह खामियां मिलने के बाद उद्योग मंत्री ने अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने दिशा निर्देश भी दिए हैं.
जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी और पुलिस के अलावा किसी को भी उद्योग मंत्री के निरीक्षण की कानों कान खबर नहीं थी. उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने स्वां नदी में लीज पर ली गई खदानों और क्रशरों का औचक निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण के दौरान कोई भी अवैध खनन या गलत तरीके से खनन करता नहीं पाया गया, लेकिन उद्योग मंत्री ने कुछ एक जगहों पर अनियमितताएं पाई जिसे लेकर विक्रम ठाकुर ने अधिकारियों को खनन गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही अवैध खनन के खिलाफ सख्ती से निपटने के भी कहा.