ऊना: चिंतपूर्णी माता के मंदिर के गर्भ गृह में अब वीडियोग्राफी पर प्रशासन ने पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया है. अब सिर्फ मंदिर न्यास की आधिकारिक वेबसाइट के यूट्यूब चैनल से ही श्रद्धालु मां के दर्शन कर पाएंगे. एडीसी अरिदम चौधरी ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि कोई भी पुजारी और मंदिर न्यासी अपने निजी मोबाइल से मंदिर के गर्भ गृह की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएगा.
मंदिर प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी कि मंदिर के गर्भ गृह की वीडियोग्राफी कुछ लोगों की ओर से की जा रही है और मां की आरती भी मोबाइल फोन से रिकॉर्ड की जा रही है. इसके बाद प्रशासन से सोमवार को पुजारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया.
वहीं, सोमवार को हुई बैठक में प्रसादम योजना के तहत चिंतपूर्णी मन्दिर के विस्तारीकरण और सुंदरीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने मुआवजे के लिए भवन मालिकों को दस दिनों का समय दिया है. इस समयावधि के भीतर भवन मालिकों को बताना होगा कि वे सरकार से कितना और कैसे मुआवजा चाहते है.