हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी मंदिर के गर्भ गृह में वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई - Chitpurni Temple Administration

कोरोना के कारण मंदिर के कपाट इन दिनों बंद हैं और सिर्फ पुजारी, मंदिर न्यासी और कर्मचारी ही मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकते हैं. कुछ लोगों की ओर से वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

chintpurni temple
चिंतपूर्णी मंदिर

By

Published : Jun 30, 2020, 1:49 PM IST

ऊना: चिंतपूर्णी माता के मंदिर के गर्भ गृह में अब वीडियोग्राफी पर प्रशासन ने पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया है. अब सिर्फ मंदिर न्यास की आधिकारिक वेबसाइट के यूट्यूब चैनल से ही श्रद्धालु मां के दर्शन कर पाएंगे. एडीसी अरिदम चौधरी ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि कोई भी पुजारी और मंदिर न्यासी अपने निजी मोबाइल से मंदिर के गर्भ गृह की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएगा.

मंदिर प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी कि मंदिर के गर्भ गृह की वीडियोग्राफी कुछ लोगों की ओर से की जा रही है और मां की आरती भी मोबाइल फोन से रिकॉर्ड की जा रही है. इसके बाद प्रशासन से सोमवार को पुजारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया.

वहीं, सोमवार को हुई बैठक में प्रसादम योजना के तहत चिंतपूर्णी मन्दिर के विस्तारीकरण और सुंदरीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने मुआवजे के लिए भवन मालिकों को दस दिनों का समय दिया है. इस समयावधि के भीतर भवन मालिकों को बताना होगा कि वे सरकार से कितना और कैसे मुआवजा चाहते है.

कोरोना के कारण मंदिर के कपाट इन दिनों बंद हैं और सिर्फ पुजारी, मंदिर न्यासी और कर्मचारी ही मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकते हैं. कुछ लोगों की ओर से वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है. प्रशासन इस पर भी निर्णय ले रहा है कि पुजारी बारीदार के अलावा अन्य पुजारी सिर्फ एक बार ही मां के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं.

एडीसी अरिदम चौधरी ने बताया कि मंदिर न्यास ने मंदिर के कपाट बंद होने के बाद मां के दर्शन का सजीव प्रसारण शुरू कर दिया था और अब भी मंदिर के लाइव दर्शन अधिकृत बेवसाइट से करवाए जा रहे हैं, ऐसे में व्यक्तिगत रूप से मंदिर के वीडियो बनाने का कोई औचित्य नहीं है इसलिए किसी भी निजी व्यक्ति की ओर से वीडियोग्राफी करने पर रोक लगा दी गई है. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं:सिरमौर में 6 लोगों ने दी कोरोना को मात, एक्टिव केस हुए 8

ABOUT THE AUTHOR

...view details