औचक निरीक्षण पर पहुंचे परिवहन निदेशक से उलझा होमगार्ड, पुलिस के कार्रवाई न करने पर 2 कर्मी लाइन हाजिर - una sp diwakar sharma
ऊना के मैहतपुर में आरटीओ बैरियर पर गुरुवार रात डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट जेएम पठानिया औचक निरीक्षण के लिए आये. इस दौरान बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने उनसे बहसबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद ट्रांसपोर्ट निदेशक ने ऊना एसपी दिवाकर शर्मा से इसकी शिकायत की.
![औचक निरीक्षण पर पहुंचे परिवहन निदेशक से उलझा होमगार्ड, पुलिस के कार्रवाई न करने पर 2 कर्मी लाइन हाजिर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2698262-226-53a8d3b2-e8e6-4392-9b94-9cc754717595.jpg)
rto barrier
ऊना: जिला के मैहतपुर में आरटीओ बैरियर पर गुरुवार रात डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट जेएम पठानिया औचक निरीक्षण के लिए आये. इस दौरान बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने उनसे बहसबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद ट्रांसपोर्ट निदेशक ने ऊना एसपी दिवाकर शर्मा से इसकी शिकायत की.
पुलिस अधीक्षक ऊना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मैहतपुर पुलिस चौकी को आदेश देकर वहां मौके पर भेजा. जिस पर मैहतपुर पुलिस चौकी से दो कर्मी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि इन दोनों पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर होमगार्ड जवान जसवीर कुमार आरटीओ बैरियर मैहतपुर से भाग गया, लेकिन निदेशक ट्रांसपोर्ट जेएम पठानिया ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर उपरोक्त होमगार्ड जवान को मौके से भगाया है.डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि शिकायत पर दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.