हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन के ड्राई रन के लिए जिला ऊना भी तैयार, 1200 स्वास्थ्य कर्मी लेंगे हिस्सा - नंदा अस्पताल

जिला ऊना में कोरोना वैक्सीन का पहली बार ड्राइ रन गुरुवार को होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर यह ड्राई रन क्षेत्रीय अस्पताल, नंदा अस्पताल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में सुबह 11 बजे से शुरू होगा.

vaccines-dry-run-will-take-place-in-una-1200-health-worker-has-been-trained-for-it
vaccines-dry-run-will-take-place-in-una-1200-health-worker-has-been-trained-for-it

By

Published : Jan 7, 2021, 10:00 PM IST

ऊना: कोरोना वैक्सीन के आ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है. तो दूसरी तरफ वैक्सीन का ड्राई रन भी हर जगह शुरू हो चुका है. इसी क्रम में ऊना जिला में गुरूवार को तीन जगहों पर ड्राई रन होगा. इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुल 1200 कर्मी इस ड्राई रन में हिस्सा लेंगे.

11 बजे किया जाएगा आयोजन

जिला ऊना में कोरोना वैक्सीन का पहली बार ड्राइ रन गुरुवार को आयोजित होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर यह ड्राई रन क्षेत्रीय अस्पताल, नंदा अस्पताल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में सुबह 11 बजे होगा. इसके अलावा 11 जनवरी को जिला भर में प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में यह ड्राई रन आयोजित होगा.

1200 कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

डॉ रमन शर्मा ने कहा गुरुवार को आयोजित होने वाले ड्राई रन के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि ड्राई रन से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए 1200 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.

जिला स्तर पर तीन जगह आयोजन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार ड्राई रन गुरुवार सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. जिला स्तर पर तीन स्थानों पर यह ड्राई रन हो रहा है.

ये भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री ने की कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की समीक्षा, टीकाकरण की शुरुआत कोविशील्ड से

ABOUT THE AUTHOR

...view details