ऊना: कोरोना वैक्सीन के आ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है. तो दूसरी तरफ वैक्सीन का ड्राई रन भी हर जगह शुरू हो चुका है. इसी क्रम में ऊना जिला में गुरूवार को तीन जगहों पर ड्राई रन होगा. इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुल 1200 कर्मी इस ड्राई रन में हिस्सा लेंगे.
11 बजे किया जाएगा आयोजन
जिला ऊना में कोरोना वैक्सीन का पहली बार ड्राइ रन गुरुवार को आयोजित होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर यह ड्राई रन क्षेत्रीय अस्पताल, नंदा अस्पताल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में सुबह 11 बजे होगा. इसके अलावा 11 जनवरी को जिला भर में प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में यह ड्राई रन आयोजित होगा.
1200 कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण