ऊना: जिला के लालुवाल गांव में चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है. शातिरों ने दुकान से हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ किया है.
शातिरों ने शटर का ताला तोड़ दुकान में की चोरी, हजारों की नकदी पर किया हाथ साफ - himachal crime news
ऊना के लालुवाल गांव में मनियारी की दुकान में शातिर चोरों ने शटर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी पर किया हाथ साफ. मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.
जानकारी के अनुसार, सतीश कुमार निवासी महधवानी तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि वह लालूवाल में एक साल से मनियारी की दुकान चला रहा है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह बुधवार शाम साढ़े सात बजे के करीब दुकान बंद करके अपने घर चला गया.
गुरुवार सुबह जब मार्केट खुली तो स्थानीय लोगों ने उसे दुकान में चोरी होने की बात फोन पर बताई. चोरों ने शटर का ताला तोड़कर करीब 13 हजार नकदी एक फोन और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है. एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि की और बताया कि दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज आगामी जांच शुरू कर दी है.