ऊना:हिमाचल प्रदेश में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय बजट पर व्याख्यान देने के लिए विशेष रूप से पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतपाल सिंह सत्ती प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा समेत अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहे. रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट के आधारभूत बिंदु मीडिया के साथ साझा करते हुए कहा कि यह बजट मजबूत भारत की नींव के रूप में जाना जाएगा.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वस्पर्शी और समावेशी पार्टी है जिसके चलते प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए बजट में प्रावधान किए गए हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा की विश्व की बड़ी से बड़ी अर्थव्यवस्था में वर्तमान समय में बेहद बुरे दौर से गुजर रही है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत है. उसी का फायदा उठाते हुए केंद्र सरकार ने इस समावेशी बजट को प्रस्तुत किया है.