ऊना: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू रविवार (Union Minister Kiren Rijiju in Una) को भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को ऊना पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सुबह के सत्र में हरोली विधानसभा क्षेत्र के ललड़ी में भाजपा प्रत्याशी प्रो. रामकुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. जबकि दोपहर बाद जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के समीप भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. (BJP Sankalp rally in Una).
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का हरोली और ऊना में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं जनसभाओं को संबोधित करते हुए किरेन रिजिजू ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा भी जनता के समक्ष रखा. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस के चुनावी मुद्दे महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का पक्ष रखा. (BJP Vijay Sankalp rally in Una).
उन्होंने कहा कि कोविड-19 और वैश्विक स्तर पर युद्ध के कारण पैदा हुए हालातों के चलते विश्व के बड़े से बड़े देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह डगमगा चुकी है. इन परिस्थितियों का असर भारत पर भी पड़ा लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार ने जहां तक संभव हो सका महंगाई पर लगाम लगाने का काम किया. उन्होंने कहा कि मुद्दा विहीन हो चुकी कांग्रेस पार्टी जिस महंगाई को लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है. दरअसल कांग्रेस को उसी महंगाई पर विकट परिस्थितियों में लगाम कसने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए.