चिंतपूर्णी:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान रविवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंची. मृदुला प्रधान ने मां के दरबार में पहुंचकर मां की पावन पिंडी के दर्शन किए. इस अवसर पर पुजारी संदीप कालिया ने मृदुला प्रधान से माता श्री चिंतपूर्णी की विधिवत पूजा अर्चना करवाई और मां की चुनरी भेंट स्वरूप दी. वहीं, मां के दरबार में हाजरी लगाने के उपरांत सहायक मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने उन्हें मां का चित्र देकर सम्मानित भी किया.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कोठुवां गांव के दामाद हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की धर्मपत्नी मृदुला प्रधान रविवार को माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन करने पहुंची. इस मौके पर मंदिर के पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास के अधिकारियों ने मृदुला प्रधान का माता के दरबार पहुंचने पर स्वागत सत्कार किया. पुजारी वर्ग ने मंत्रोच्चारण के बीच मृदुला प्रधान से माता श्री चिंतपूर्णी का विधिवत पूजन करवाया.