हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय शिक्षा मंत्री की पत्नी ने मां चिंतपूर्णी के किए दर्शन, जगत कल्याण की मांगी कामना - धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान ने आज मां चिंतपूर्णी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना भी की. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय शिक्षा मंत्री की पत्नी ने मां चिंतपूर्णी के किए दर्शन.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री की पत्नी ने मां चिंतपूर्णी के किए दर्शन.

By

Published : Mar 12, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 5:00 PM IST

केंद्रीय शिक्षा मंत्री की पत्नी मृदुला प्रधान ने मां चिंतपूर्णी के किए दर्शन.

चिंतपूर्णी:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान रविवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंची. मृदुला प्रधान ने मां के दरबार में पहुंचकर मां की पावन पिंडी के दर्शन किए. इस अवसर पर पुजारी संदीप कालिया ने मृदुला प्रधान से माता श्री चिंतपूर्णी की विधिवत पूजा अर्चना करवाई और मां की चुनरी भेंट स्वरूप दी. वहीं, मां के दरबार में हाजरी लगाने के उपरांत सहायक मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने उन्हें मां का चित्र देकर सम्मानित भी किया.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कोठुवां गांव के दामाद हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की धर्मपत्नी मृदुला प्रधान रविवार को माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन करने पहुंची. इस मौके पर मंदिर के पुजारी वर्ग और मंदिर न्यास के अधिकारियों ने मृदुला प्रधान का माता के दरबार पहुंचने पर स्वागत सत्कार किया. पुजारी वर्ग ने मंत्रोच्चारण के बीच मृदुला प्रधान से माता श्री चिंतपूर्णी का विधिवत पूजन करवाया.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री की धर्मपत्नी ने मंदिर परिसर का दौरा भी किया. वहीं, श्रद्धालुओं को दी जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की. पुजारी वर्ग की तरफ से मृदुला प्रधान को सम्मानित किया गया. जबकि मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने माता श्री चिंतपूर्णी का चित्र और चुनरी देकर मृदुला प्रधान का सत्कार किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की धर्मपत्नी हिमाचल की बेटी हैं. मृदुला प्रधान मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कोठुवां से संबंध रखती है. मृदुला प्रधान ने माता की विधिवत पूजा अर्चना की और जगत कल्याण की माता के समक्ष विशेष प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें:सराहन में मां भीमकाली के दर्शन के बाद बोले डिप्टी CM: रामपुर में धार्मिक पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा

Last Updated : Mar 12, 2023, 5:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details