ऊना: जिला ऊना मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को जिला भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल अपने पहले आधिकारिक दौरे पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हाल ही में हिमाचल भाजपा के नए संगठन मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए सिद्धार्थन भी विशेष रूप से उनके साथ मौजूद रहे. भाजपा कार्यालय पहुंचे तीनों नेताओं का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार नारेबाजी करते हुए ढोल धमाके के साथ स्वागत किया. इस दौरान जहां अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया वहीं दूसरी तरफ डॉ. राजीव बिंदल ने आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से करने की बात कही.
भाजपा के ऊना स्थित कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और संगठन मंत्री सिद्धार्थन ने विशेष रूप से शिरकत की. भाजपा कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ तीनों दिग्गज नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की गतिविधियों से अवगत करवाया और कार्यकर्ताओं को अभी से चुनावों की तयारी में जुटते हुए केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया.
कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हैं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा जीत का परचम फहराने वाली है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन हितैषी नीतियां आने वाले आम चुनाव में प्रमुख मुद्दा रहने वाली हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक का ध्यान रखते हुए योजनाओं का निर्माण और क्रियान्वयन किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आने वाले एक माह तक भाजपा जनसम्पर्क और जनसमर्थन अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के तहत राजीव बिंदल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जिला ऊना के दौरे पर हैं और लोकसभा चुनाव को लेकर ही जन समर्थन और जनसंपर्क अभियान चलाया गया है.