हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले: गांधी परिवार के लिए अलग से नहीं बनेगा कोई कानून - ऊना में अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने सत्यपाल मलिक के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Union Minister Anurag Thakur On Congress
ऊना में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

By

Published : Apr 23, 2023, 3:25 PM IST

ऊना में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

ऊना: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के मैड़ी में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. अनुराग ठाकुर का मैड़ी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया.

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने जहां भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व में पांचवें पायदान पर आने और आने वाले दिनों में इसकी और तरक्की की बात कही. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के मामले को लेकर भी कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. सत्यपाल मलिक के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक के बयान केवल मात्र हास्यास्पद हैं.

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैड़ी पहुंचे. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जोरदार नारेबाजी करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. केंद्रीय मंत्री के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पूर्व विधायक बलबीर चौधरी और पूर्व विधायक राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे.

वहीं, कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संस्थाओं द्वारा केंद्रीय मंत्री को पुष्प गुच्छ, शॉल, टोपी और गुर्ज देकर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में जिस तरह का माहौल बनाने का प्रयास कर रही है उन्हें समझ लेना चाहिए कि गांधी परिवार के लिए देश में कोई विशेष और अलग तरह का कानून बनने वाला नहीं है. जो कानून देश के हर नागरिक के लिए हैं वही, कानून राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए भी सामान हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को तुरंत अपने व्यवहार और अपनी भाषा के लिए माफी मांगनी चाहिए, लेकिन उल्टा राहुल गांधी कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं को देश के संविधान और कानून के उल्लंघन का पाठ पढ़ाकर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था इस वक्त विश्व में पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार देश तरक्की कर रहा है आने वाले दिनों में देश की अर्थव्यवस्था टॉप थ्री में भी जल्द पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में कांग्रेस ने बदहाल अर्थव्यवस्था में देश भाजपा के हाथों में सौंपा था, लेकिन आज देश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल चुके हैं.

सत्यपाल मलिक के बयान से किनारा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनके बयान केवल मात्र हास्यास्पद हैं. उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक को यह भी बताना चाहिए कि कुर्सी से उतरने के बाद ही उन्हें इस तरह के बयानों की याद क्यों आई. अनुराग ने कहा कि केवल मात्र समाचारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कोई नई बात नहीं है.

Read Also-सोलन में गिरे सब्जियों के दाम, सप्लाई ज्यादा और डिमांड कम होने का असर, जानें किस भाव बिकी कौन सी सब्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details