हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट में लिया हिस्सा

ऊना जिले के चिंतपूर्णी में आयोजित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मीट कार्यक्रम में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. पढ़ें पूरी खबर...

Anurag Thakur news
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Jun 9, 2023, 7:56 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान

ऊना:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को चिंतपूर्णी पहुंचे और इस दौरान उन्होंने भाजपा के जनसंपर्क से जनसमर्थन अभियान के तहत सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और सभी लोगों के साथ केंद्र की मोदी सरकार की 9 वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों का लेखा-जोखा साझा किया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्ष में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के एजेंडे को सर्वोपरि रखते हुए काम किया है.

'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है आगे':केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को नरेंद्र मोदी की सरकार ने मकान से लेकर रसोई गैस सिलेंडर तक की चीजें उपहार स्वरूप भेंट की है. इसके अतिरिक्त विकास के क्षेत्र में देश ने प्रधानमंत्री की अगुवाई में अतुलनीय तरक्की की है बात चाहे शैक्षणिक विकास की हो यह सड़क निर्माण या इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी विभाग के तहत बनने वाली परियोजनाओं की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

'एमबीबीएस में हजारों सीट्स का किया प्रावधान':उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां गरीबों को मकान से लेकर रसोई गैस का सिलेंडर तक केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराया है. वही शैक्षिक व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाते हुए एमबीबीएस में हजारों सीट्स का प्रावधान किया, कई विश्वविद्यालय खोलने के साथ-साथ नए शैक्षणिक संस्थानों का प्रावधान करते हुए बच्चों को घर के पास उच्च शिक्षा मुहैया करवाने की तरफ कदम बढ़ाए. वही

प्रदेश कांग्रेस सरकार के मंत्रियों द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की सरकार को हजारों करोड़ रुपए की मदद उपलब्ध कराई है, बेहतर होता यदि राज्य सरकार ने उस राशि को सही जगह पर खर्च किया होता. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्रीय मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहिए. लेकिन आदत से मजबूर प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुछ मंत्री केंद्र सरकार के प्रति आधारहीन बयानबाजी करके सुर्खियां बटोरने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, इंटरनेशनल शूटिंग रेंज के लिए मांगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details