ऊना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां, परागपुर और ऊना जिले के मैहतपुर बसदेहड़ा में चुनावी जनसभाएं कीं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक के लिए नेहरू ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू कर उसे बच्चे की तरह गोदी में सहलाया. मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को हमेशा के लिए देश के साथ जोड़ने का काम किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव में मुद्दाविहीन कांग्रेस प्रदेश की जनता को कई गारंटियां देकर गुमराह कर रही है. जो पार्टी कई घोटालों में लिप्त रही हो, उसकी गारंटियां कोई नहीं मानेगा. नगरोटा बगवां में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोटाले गिनाना मुश्किल हैं, जबकि भाजपा के ढूंढना मुश्किल. मोदी सरकार ने देश के सभी तीर्थ स्थानों को बढ़ावा देने का काम किया, जबकि मैहतपुर बसदेहड़ा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आस्था केंद्रों का कभी सम्मान ही नहीं किया. (amit shah statement on article 370) (amit shah on jawaharlal nehru)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित करने के साथ देश का गौरव और सम्मान बढ़ाने का काम किया है. कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब देश की सरहदों पर हमारे सैनिकों के सिर काटकर उनकी बेअदबी होती रही, लेकिन अब मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब देकर दुनिया भर में संदेश देती है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में भाजपा प्रचंड रूप से फिर सरकार बनाएगी.