हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Zilla Parishad By Election 2023: सत्ता कांग्रेस की, लेकिन क्यों हार गया समर्थित उम्मीदवार, जानें वजह - BJP supported candidate Sushil Kalia won

ऊना में जिला परिषद का उपचुनाव कांग्रेस का समर्थित प्रत्याशी हार गया. यहां से भाजपा के सुशील कालिया ने बाजी मारी, भाजपा ने जहां इसे धनशक्ति पर जनशक्ति की जीत बताया. वहीं, कांग्रेस के अलग-अलग तर्क हैं. (Una Zilla Parishad by election 2023)

Una Zilla Parishad by election 2023
Una Zilla Parishad by election 2023

By

Published : May 5, 2023, 12:17 PM IST

ऊना:जिला परिषद वार्ड सीट भंजाल में हुए उप चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुशील कालिया ने 2670 मतों से चुनाव जीत लिया. गुरुवार को मतगणना में उप चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. इस उप चुनाव को कांग्रेस सत्ता में होने के बाद नहीं जीत पाई.

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दलविन्द्र सिंह हार गए:कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दलविन्द्र सिंह की हार होने से गगरेट कांग्रेस को करारा झटका लगा है. इस उप चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुशील कालिया और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दलविन्द्र सिंह के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पूर्व जिला पार्षद सुशील कालिया चुनाव जीत गए.

सुशील कालिया को 6714 मत मिले: सुशील कालिया को 6714 ,जबकि दलविन्द्र सिंह को 4044 मत हासिल हुए. मतगणना के दौरान 6 राउंड हुए. चुनाव अधिकारी एंव उप मंडलाधिकारी गगरेट सौमिल गौतम ने बताया की मतगणना के सुशील कालिया को 6714 ,जबकि दलविन्द्र सिंह को 4044 मत हासिल हुए. साल 2020 में भंजाल लोअर जिला परिषद् वार्ड न 17 से वर्तमान विधायक चैतन्य शर्मा ने प्रदेश भर में सबसे बड़ी प्रचंड जीत दर्ज कर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

कांग्रेस ने यह बताया हार का कारण:ब्लॉक कांग्रेस गगरेट के अध्यक्ष सुरेन्द्र कंवर ने कहा कि यह उप चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर नहीं हुआ. पूर्व में की गई घोषणाओं का इस उप चुनाव से कोई संबंध नहीं है. बारिश, फसल और कटाई और कम मतदान से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को नुक्सान हुआ.

धनशक्ति पर जनशक्ति की विजय:पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने कहा की इस चुनाव परिणाम में धनशक्ति पर जनशक्ति की विजय हुई. उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस के झूठे वायदों और घोषणाओं से आहत होकर भंजाल वार्ड की जनता ने स्पष्ट जनादेश भाजपा को देकर साबित कर दिया की अब जनता कांग्रेस के झूठे बहकावों में आने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें :शिमला में शहर की सरकार का कौन होगा 'रखवाला': CM के पोस्टर लगाने वाला रेस में क्यों आगे, डिप्टी मेयर पर कंपटीशन खत्म ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details