ऊना: देश से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान से साझा करने के आरोप में पंजाब की लुधियाना पुलिस ने ऊना के एक युवक को हिरासत में लिया है. लुधियाना पुलिस युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
जिला में हड़कंप
देश की सुरक्षा से संबंधित अहम जानकारियां पाकिस्तान से साझा करने के आरोप के मामले के बाद जिला में हड़कंप मचा हुआ है. ऊना जिला मुख्यालय से सटे गांव का युवक बब्बर खालसा के साथ जुड़ा बताया जा रहा है. लुधियाना से आई पुलिस टीम ने युवक को ऊना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है.
सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था युवक
युवक पर आरोप है कि यह हलवारा एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को दे रहे था और काफी समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार था. बताया जा रहा है कि इस मामले में पंजाब में भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
खुफिया जानकारियां साझा करने का है आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में काफी लंबे समय से कार्रवाई कर रही थी. ऊना के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पंजाब पुलिस ने ऊना में खुफिया जानकारियां साझा करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है.