ऊना:जिले की 35 वर्षीय महिला के साथ कांगड़ा के देहरा थाना क्षेत्र के तहत पड़ते बरवाड़ा गांव में गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के संबंध में कांगड़ा जिले के बरवाड़ा गांव निवासी, सेना में कार्यरत सैनिक, उसकी पत्नी, माता और बहन के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना में कुछ और लोगों की भी संलिप्तता बताई गई है, जिनके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई है.
पुलिस ने घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 376d और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जिला मुख्यालय के महिला थाना पहुंची 35 साल की पीड़िता ने बताया कि भारतीय सेना में कार्यरत मनीष कुमार नाम का सैनिक करीब 2 वर्ष पूर्व उसके संपर्क में आया था. महिला का कहना है कि आरोपी जब भी छुट्टी आता था उसके घर में रहता था और उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाता रहा. 22 मार्च 2023 को भी आरोपी ने महिला के घर में आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस बार महिला शादी करने की मांग पर अड़ गई. जिसके चलते आरोपी ने उसे और उसके परिवार के लोगों को बात करने के लिए अपने घर बुला लिया.
महिला ने बताया कि वह अपने भाई-भाभी और एक अन्य सहेली को लेकर कांगड़ा जिले के बरवाड़ा गांव पहुंची. जहां पहले से तैयार मनीष कुमार और उसके परिवार के लोगों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे एक अलग कमरे में बंद कर दिया. इस कमरे में मनीष कुमार और कुछ अन्य लोगों ने जबरन उसके साथ गलत हरकतें की. यहां तक कि उसके गुप्तांग में डंडा तक घुसाने का प्रयास किया गया, जिसमें वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई. दूसरी तरफ पीड़िता के परिवार के लोगों के साथ भी बुरी तरह मारपीट की गई. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने अपने बचाव के लिए पहले से मौके पर पुलिस बुला रखी थी. जबकि कांगड़ा पुलिस ने भी उनकी एक नहीं सुनी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वे वहां से किसी तरह बचकर भागे.
पीड़िता ने बताया कि संपर्क में आने के बाद आरोपी सैनिक उसे पंजाब नेशनल बैंक के एक खाते से नियमित रूप से खर्चा भी भेजता रहता था. जबकी शादी की बात करने गई पीड़िता और उसके परिवार को आरोपी के घर जाकर पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. पीड़िता ने आरोपी मनीष कुमार की पत्नी शिवानी, माता और बहन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने, मारपीट करने और उसे जाति सूचक शब्द बोलने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:ऊना के समूर कलां में नीलगाय से टकराई Bike, बेटे के साथ बाइक पर बैठी मां की मौत