हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Woman assault case: अपने ही खिलाफ FIR पर भड़की महिला, शिकायत लेकर पहुंची SP ऑफिस, पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप - ऊना पुलिस

ऊना जिले में महिला पुलिस थाने के कर्मचारियों पर एक प्रवासी महिला के साथ मारपीट का आरोप है. पीड़ित महिला अपने ऊपर ही पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने पर भड़क गई और एसपी ऊना को शिकायत पत्र सौंपा. (Una Woman assault case) (Woman accused Una police)

Migrant woman accused Una police
पुलिस पर प्रवासी महिला ने लगाए आरोप

By

Published : Aug 11, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 2:31 PM IST

ऊना में प्रवासी महिला ने पुलिस पर लगाए आरोप

ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव कोटला कलां में रहने वाली प्रवासी महिला के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रवासी महिला शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. महिला ने एएसपी ऊना से मुलाकात करते हुए पुलिस कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने रोष जाहिर किया. इसके अलावा पुलिस द्वारा महिला पर ही दर्ज की गई एफआईआर को लेकर भी एतराज जताया. वहीं एएसपी ऊना ने महिला की शिकायत को लेकर उचित न्याय दिलाने की बात कही.

SP को सौंपा शिकायत पत्र: एएसपी ऊना को दिए शिकायत पत्र में प्रवासी महिला ने बताया कि पिछले काफी समय से वह अप्पर कोटला कलां में किराए के मकान में रहती है. महिला का आरोप है कि मकान मालिक द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर 9 अगस्त को वह महिला थाना ऊना में शिकायत लेकर पहुंची थी. जहां पर महिला थाना इंचार्ज ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने 3 महिला पुलिस कर्मी सहित कुल 7 पुलिस जवानों पर आरोप लगाए. महिला का कहना है कि उसके साथ थाना गए उसके पति के साथ भी मारपीट की गई.

ऊना पुलिस पर आरोप: मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना ऊना के पुलिस कर्मचारियों ने महिला पर ही हमला करने का आरोप जड़ते हुए एफआईआर दर्ज कर डाली. जबकि महिला ने 3 महिला पुलिस कर्मचारियों सहित 7 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. 24 घंटे के बाद भी महिला की शिकायत पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह भड़क गई और एसपी ऊना को शिकायत पत्र सौंपा.

पुलिस से लगाई न्याय की गुहार: पीड़ित महिला का आरोप है कि एक पुलिस कर्मी ने उसे जूतों से मारा और बाल भी नोच डाले. मारपीट में उसकी आंख के पास चोट आई है. महिला का आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने कोई एफआईआर नहीं की, उल्टा उसके ऊपर ही एफआईआर दर्ज कर दी गई. महिला ने कहा कि मकान मालिक उसे और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे उसे जान का खतरा है. महिला ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए.

SP ने दिया आश्वासन: वहीं, एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि उन्हें महिला द्वारा शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी महिला ने शिकायत दी थी, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. महिला का मेडिकल करवाया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अगामी कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ऊना ने कहा महिला के खिलाफ महिला थाना में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है, जिसके लिए महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढे़ं:शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला से मारपीट, पीड़िता ने पुलिस कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Aug 11, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details