ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव कोटला कलां में रहने वाली प्रवासी महिला के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रवासी महिला शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. महिला ने एएसपी ऊना से मुलाकात करते हुए पुलिस कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए. उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने रोष जाहिर किया. इसके अलावा पुलिस द्वारा महिला पर ही दर्ज की गई एफआईआर को लेकर भी एतराज जताया. वहीं एएसपी ऊना ने महिला की शिकायत को लेकर उचित न्याय दिलाने की बात कही.
SP को सौंपा शिकायत पत्र: एएसपी ऊना को दिए शिकायत पत्र में प्रवासी महिला ने बताया कि पिछले काफी समय से वह अप्पर कोटला कलां में किराए के मकान में रहती है. महिला का आरोप है कि मकान मालिक द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर 9 अगस्त को वह महिला थाना ऊना में शिकायत लेकर पहुंची थी. जहां पर महिला थाना इंचार्ज ने उसके साथ मारपीट की. महिला ने 3 महिला पुलिस कर्मी सहित कुल 7 पुलिस जवानों पर आरोप लगाए. महिला का कहना है कि उसके साथ थाना गए उसके पति के साथ भी मारपीट की गई.
ऊना पुलिस पर आरोप: मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना ऊना के पुलिस कर्मचारियों ने महिला पर ही हमला करने का आरोप जड़ते हुए एफआईआर दर्ज कर डाली. जबकि महिला ने 3 महिला पुलिस कर्मचारियों सहित 7 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. 24 घंटे के बाद भी महिला की शिकायत पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह भड़क गई और एसपी ऊना को शिकायत पत्र सौंपा.