हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में ऊना की बेटी रुपांशी ने जीता दो गोल्ड मेडल, जिले को मिले 13 मेडल - una latest news

शिमला में 24 से 28 मार्च तक चली राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण पदक जीत कर लौटे खिलाड़ियों का शहर में जोरदार स्वागत किया गया है. विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने ट्रेनर कुलदीप शर्मा को दिया है.

Una wins 7 gold medals in state level judo competition
फोटो

By

Published : Apr 1, 2021, 10:19 AM IST

ऊना:राजधानी शिमला आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सात गोल्ड मेडल जीत कर लौटी टीम का शहर में जोरदार स्वागत हुआ. प्रतियोगिता में रूपांशी, सार्थक, राजत ठाकुर, मनीष, अंकित व कार्तिकेय कहोल ने स्वर्ण पदक हासिल किये, जबकि आर्य शर्मा व शिवांग पठानिया ने रजत पदक और पीयूष, सौरव व मंयक ने कास्य पदक जीता है.यह जानकारी जिला खेल एवं युवा सेवाएं अधिकारी कुलदीप शर्मा ने दी है.

उन्होंने बताया कि जिले की टीम को विभिन्न आयु वर्गाें में 7 स्वर्ण पदक हासिल हुए. प्रतियोगिता में रुपांशी ने अंडर-16 वर्ग में और सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर कर इतिहास रचा है. रूपांशी शर्मा 2018 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक व 2019 में रजत पदक विजेता रह चुकी है. रूपांशी शर्मा कैडिट एशियन चैम्पियनशिप के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही है. विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक कुलदीप शर्मा को दिया है.

ऊना में हुआ स्वागत

कुलदीप शर्मा इंडिया टीम के कोच भी रह चुके है. वर्तमान में भी इंडिया टीम के लिए काम कर रहे हैं. विजेता खिलाड़ियों का ऊना पहुंचने पर हाॅकी कोच आशीष, कुशती कोच प्रिंस पठानिया, टीटी कोच पूजा ठाकुर, फुटबाल कोच चंद्र मोहन शर्मा, एथलेटिक कोच राकेश कुमार सहित शहर के लोगों ने स्वागत किया.

ये भी पढ़े :-HRTC की ड्राइवर सीमा ने रचा इतिहास, बस लेकर पहली बार चंडीगढ़ पहुंची महिला चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details