ऊना:राजधानी शिमला आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सात गोल्ड मेडल जीत कर लौटी टीम का शहर में जोरदार स्वागत हुआ. प्रतियोगिता में रूपांशी, सार्थक, राजत ठाकुर, मनीष, अंकित व कार्तिकेय कहोल ने स्वर्ण पदक हासिल किये, जबकि आर्य शर्मा व शिवांग पठानिया ने रजत पदक और पीयूष, सौरव व मंयक ने कास्य पदक जीता है.यह जानकारी जिला खेल एवं युवा सेवाएं अधिकारी कुलदीप शर्मा ने दी है.
उन्होंने बताया कि जिले की टीम को विभिन्न आयु वर्गाें में 7 स्वर्ण पदक हासिल हुए. प्रतियोगिता में रुपांशी ने अंडर-16 वर्ग में और सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर कर इतिहास रचा है. रूपांशी शर्मा 2018 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक व 2019 में रजत पदक विजेता रह चुकी है. रूपांशी शर्मा कैडिट एशियन चैम्पियनशिप के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही है. विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक कुलदीप शर्मा को दिया है.