ऊना:रेल परियोजनाओं के संबंध में जिला दंडाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज एक बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन बिछाने के लिए प्रदेश की सीमा के अंतिम छोर मंदवाड़ा तक भूमि अधिग्रहण का 83 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. उन्होंने तहसीलदार को बाकी बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि इस रेलवे लाइन को बिछाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.
प्लेटफॉम 90 मीटर बढ़ाया
बैठक में प्रस्तावित ऊना-हमीरपुर रेल लाइन पर चर्चा हुई. डीसी ने कहा रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य प्रगति पर है. इसी वर्ष अक्टूबर तक यह कार्य पूरा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अंब -अंदौरा-दौलतपुर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण पर 6 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. सितंबर तक यह कार्य भी पूरा होने की उम्मीद है. अंब में वाशिंग स्टेशन बनाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर कैंटीन खोलने और ऊना और दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के बारे में भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऊना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को 90 मीटर बढ़ाया गया है.5 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे प्लेटफॉर्म तक फुट ओवर ब्रिज का कार्य आरंभ हो गया है.