हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मिष्ठान विक्रेता की अनूठी पहल, मिठाई के डिब्बे पर लिखा है ये संदेश

वोट के लिए हर कोई जागरूक हो इसके लिए मिठाई व्यापारी ने नई पहल शुरू की है. डीसी ऊना ने भी उनकी पहल की प्रशंसा की है.

मिठाई विक्रेता

By

Published : Apr 26, 2019, 12:37 PM IST

ऊना: जिला के एक मिठाई विक्रेता ने अनूठी पहल के जरिये लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. ऊना ओम भुजिया भंडार द्वारा लिफाफे पर संदेश लिखवाया हुआ है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.

बता दें कि इससे पहले भी मिठाई व्यापारी हरी ओम गुप्ता ने बेटी बचाओ बेटी अभियान के संदेश को मिठाई के डिब्बों और लिफाफों पर छपवाकर आमजन को जागरूक कर रहे हैं. मिठाई विक्रेता के इस प्रयास की जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी जमकर प्रशंसा की जा रही है. ऊना ओम भुजिया भंडार जब कोई भी मिष्ठान खरीद रहा है तो उस लिफाफे पर छपे संदेश पर सबसे पहले सहसा ही ध्यान जाता है, जिसमें लिखा है लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.

वीडियो


इस मिष्ठान भंडार के मालिक हरिओम गुप्ता इलाके के जाने-माने समाज सेवी हैं. इससे पहले वे अपने मिष्ठान के डिब्बों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर भी मिसाल कायम कर चुके हैं. डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उनके मिष्ठान भंडार की ओर से प्रकाशित लिफाफे का विमोचन किया और युवा समाजसेवी व्यापारी की पीठ भी थपथपाई.


मिठाई व्यापारी हरिओम गुप्ता ने बताया कि वोट के लिए हर कोई जागरूक हो, इसके लिए अलग सोच के साथ अपने पैकिंग के लिफाफे को प्रिंट करवाया गया है और दुकान में आने वाले ग्राहक को वोट के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 19 मई तक हमारा प्रयास है कि 50 हजार लिफाफ वितरित किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details