ऊना:सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों से मारपीट मामले में नया मोड़ सामने आया है. अब आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस को शिकायत दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, बीते दिन मंगलवार को प्रिंसिपल ने भी आरोपी छात्र और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अब दोनों पक्षों की ओर से शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर लिया है.
मामले में आरोपी छात्र ने पुलिस से शिकायत की और प्रिंसिपल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. जिसके आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ ही जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, शुक्रवार को इसी मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर आरोपी छात्र और उसके पिता के खिलाफ एफआरआई दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं, आज छात्र ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके चलते प्रकरण में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
बहडाला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं के छात्र ने आरोप लगाया है वह दो दिन तक विद्यालय नहीं गया, जिसके चलते उसे प्रधानाचार्य ने तलब किया और परिजन को स्कूल बुलाने के लिए कहा. जिसके बाद छात्र घर गया, जहां से वह अपने पिता और बहन को लेकर वापस स्कूल पहुंचा. इस दौरान पिता के साथ बातचीत करते ही प्रिंसिपल ने छात्र पर हमला कर दिया. वही बेटे को प्रिंसिपल के हमले से बचाने पिता और बहन भी बीच में कूद पड़े. जबकि वहीं मौजूद 2 शिक्षकों ने छात्र के पिता और बहन पर हमला करते हुए मारपीट की. जिसमें उसके पिता और बहन घायल हो गए.