हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Una Student Slapped Principal Case: प्रिसिंपल से मारपीट मामले में आया नया मोड़, आरोपी छात्र ने कराया मामला दर्ज, दोनों ओर से क्रॉस FIR दर्ज - ऊना छात्र और उसके पिता ने प्रिसिंपल को पीटा

ऊना में प्रिसिंपल से मारपीट मामले में नया मोड़ सामने आया है. आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस ने प्रिसिंपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं, बीते दिनों प्रिसिंपल ने आरोपी छात्र और उसके पिता के खिलाफ मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज कराया था. अब मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज किया जा चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Una Student filed FIR against principal)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 10:04 PM IST

ऊना:सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों से मारपीट मामले में नया मोड़ सामने आया है. अब आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस को शिकायत दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, बीते दिन मंगलवार को प्रिंसिपल ने भी आरोपी छात्र और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अब दोनों पक्षों की ओर से शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर लिया है.

मामले में आरोपी छात्र ने पुलिस से शिकायत की और प्रिंसिपल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. जिसके आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ ही जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, शुक्रवार को इसी मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर आरोपी छात्र और उसके पिता के खिलाफ एफआरआई दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं, आज छात्र ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके चलते प्रकरण में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

बहडाला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं के छात्र ने आरोप लगाया है वह दो दिन तक विद्यालय नहीं गया, जिसके चलते उसे प्रधानाचार्य ने तलब किया और परिजन को स्कूल बुलाने के लिए कहा. जिसके बाद छात्र घर गया, जहां से वह अपने पिता और बहन को लेकर वापस स्कूल पहुंचा. इस दौरान पिता के साथ बातचीत करते ही प्रिंसिपल ने छात्र पर हमला कर दिया. वही बेटे को प्रिंसिपल के हमले से बचाने पिता और बहन भी बीच में कूद पड़े. जबकि वहीं मौजूद 2 शिक्षकों ने छात्र के पिता और बहन पर हमला करते हुए मारपीट की. जिसमें उसके पिता और बहन घायल हो गए.

छात्र का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने छात्र की शिकायत पर प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में जूविनाइल जस्टिस की धारा 75 और आईपीसी की धारा 504, 506 और 34 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
मामले में बीते दिन स्कूल के शिक्षकों ने प्रिंसिपल से मारपीट मामले में आरोपी छात्र और उसके पिता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वही कई शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई.

बता दें कि मामला 3 अगस्त को है. आरोप है कि जब स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र को बाल कटवाने के लिए कहा तो उसने अनुशासनहीनता की और बैग लेकर घर चला गया. जिसके थोड़ी देर बाद वह अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचा. इस दौरान उसके पिता और प्रिसिंपल में बहस हुई और छात्र ने प्रिंसिपल को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद बीच बचाव में आए शिक्षकों से आरोपी छात्र के पिता ने मारपीट की. मामले में स्कूल ने आरोपी छात्र को निष्कासित कर दिया. वहीं, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में जमानत मिल गई.

ये भी पढ़ें:प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने का मामला: ऊना में स्कूल से निष्कासित किया छात्र, गिरफ्तार पिता को मिली जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details