हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के 'लाल' ने किया कमाल, JEE एडवांस परीक्षा में हासिल किया ये मुकाम

अभिनव शर्मा कंप्यूटर साईंस/केमिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी सफलता के लिए जहां दादी, माता पिता व सभी परिजनों, शिक्षकों आर्शीवाद का मागदर्शन का प्रतिफल बताया है.

अभिनव शर्मा

By

Published : Jun 15, 2019, 6:14 PM IST

ऊना: जिला ऊना के मेधावी छात्र अभिनव शर्मा ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की है. अभिनव की सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है. अभिनव शर्मा ने जेईई एडवांस परीक्षा में देश भर में सात हजार वां स्थान हासिल कर देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है.
बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा देश भर में एक लाख 61 हजार बच्चों ने भाग लिया था. जिसमें 38 हजार बच्चे सफल रहे. इनमें अभिनव शर्मा ने सामान्य श्रेणी में 7,000वां रैंक हासिल किया. वह प्रदेश से इस परीक्षा को उतीर्ण कर आईआईटी में स्थान हासिल करने वाले चुनिंदा छात्रों में से एक हैं. अभिनव शर्मा की इस उपलब्धि से सारा ऊना झूम उठा है.

अभिनव शर्मा.

अभिनव शर्मा कंप्यूटर साईंस/केमिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी सफलता के लिए जहां दादी, माता पिता व सभी परिजनों, शिक्षकों आर्शीवाद का मागदर्शन का प्रतिफल बताया है. वहीं, इसे वह कड़ी मेहनत का भी नतीजा मानते हैं. अभिनव शर्मा ने बताया कि जेईई की परीक्षा की तैयारी के लिए वह पिछले लगातार दो वर्ष से अध्ययन रत थे. जेईई मेन्स में उनके 98.5 पर्सेंटाइल जबकि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 95.5 फीसदी अंक अर्जित कर उतीर्ण की थी. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा में बेहतर करने के लिए पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना चाहिए. वहीं, सीटिंग आवर्स बढ़ाने चाहिए. उन्होंने बच्चों स्मार्ट फोन व सोशल मीडिया से भी दूर रहने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें: 5 दिन बाद मिला ब्यास नदी में बहे बच्चे का शव, सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिरा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details