हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुलेट से पटाखे की आवाज निकालना युवक को पड़ा महंगा, SP दिवाकर ने पहुंचाया थाने - traffic rules

शहर में बाइक सवार युवकों द्वारा बाइक में टशन मारना महंगा पड़ गया. शहर में बाइक में सवार होकर पटाखों की आवाज निकालना आम बात हो गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है.

action on bikers

By

Published : Mar 3, 2019, 1:18 AM IST

ऊना: शहर में बाइक सवार युवकों द्वारा बाइक में टशन मारना महंगा पड़ गया. शहर में बाइक में सवार होकर पटाखों की आवाज निकालना आम बात हो गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है.जानकारी के अनुसार हुड़दंगियों द्वारा बाइक से आवाज निकालने से सड़क पर गुजरने वाले व्यक्ति और बच्चे सहम जाते हैं. इसके साथ ही इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है. लोगों द्वारा इसी को लेकर ऊना एसपी दिवाकर शर्मा को कई शिकायत मिली थी.

action on bikers

शुक्रवार शाम के समय एक युवक अपनी बाइक लेकर बाजार में घूम रहा था. तभी युवक की बाइक से जोर से पटाखे की आवाज आई, जिससे सड़क पर गुजरते बुजुर्ग और बच्चे सहम उठे. उसी समय एसपी ऊना दिवाकर शर्मा भी अपनी निजी कार में बाजार से गुजर रहे थे.एसपी दिवाकर ने युवक को बाइक सहित पकड़ कर थाने में तलब किया. युवक के माता पिता को भी थाने में बुलाया गया और उसे हिदायत दी कि हर दस दिन बाद अपनी बाइक के साथ चौकी में रिपोर्ट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details