ऊना: सोशल मीडिया का सही तरह से और सुरक्षित प्रयोग करने के लिए जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है. इस पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि लोग सोशल मीडिया का सही तरह से प्रयोग करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आजकल हो रहे फ्रॉड से बचकर रहें.
पुलिस की लोगों से अपील
वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से काफी फ्रॉड हो रहे हैं. इसमें लोग करोड़ों रुपये गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों को सुरक्षित रहने की ज्यादा जरूरत है. आज के समय में हर व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.
'भ्रामक प्रचार का समर्थन न करें'
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि सोशल मीडिया का प्रचार और प्रसार काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठाकर गलत तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड करते हैं. इससे बचने के लिए सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सिक्योरिटी अपडेट कर कर रखें. इसके अलावा किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार का समर्थन भी ना करें.