ऊना:आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में आयुर्वेदिक विभाग जिला ऊना में 14 वैलनेस सेंटर खोलने जा रहा है. इसके लिए जिला आयुर्वेदिक विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. इनमें अधिकतर स्थानों का चयन भी कर लिया गया है. इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति भी जल्द कर दी जाएगी.
विभाग ने प्रक्रिया की शुरू
जिला ऊना में आयुर्वेद विभाग 14 वैलनेस सेंटर बनाने के लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन बैलेंस सेंटर में योग से लेकर पंचकर्म हर्बल गार्डन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा क्षारसूत्र जैसी सुविधा भी इन वैलनेस सेंटर में मौजूद रहेगी. क्षारसूत्र के माध्यम से बवासीर का उपचार भी इन वैलनेस सेंटर में किया जाएगा.
इन स्थानों का चयन
यह वैलनेस सेंटर जलग्रां, लोअर मुबारकपुर, एनसीयू ओएल, गोंदपुर बनेहरा, कुठे राजस्वाला, तलमेहड़ा, कोट, अरलू, पंडोगा, गोंदपुर और जयचंद स्थानों का चयन कर लिया गया है. इसके अलावा चार स्थानों का चयन भी जल्द कर लिया जाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया चलाई जा रही है.
आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोग इन वेलनेस सेंटर का लाभ निशुल्क उठा सकेंगे. इसके लिए आयुर्वेद विभाग हर सुविधा उपलब्ध करवाएगा. साथ ही इन सेंटर में एक निरीक्षक भी तैनात किया जाएगा.
बजट आते ही शुरु होगी प्रक्रिया
इस पर जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद विभाग के अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि वैलनेस सेंटर खोलने के लिए बजट आते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. विभागीय स्तर पर अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी, वैक्सीन पर अफवाहों को फैलने से रोकें