ऊना: बुधवार 13 मई सुबह छह बजे एक स्पेशल ट्रेन करीब 800 लोगों को लेकर बेंगलुरु से ऊना पहुंचेगी. लॉकडाउन में फंसे लोगों को लाने वाली इस स्पेशल ट्रेन के मद्देनजर ऊना रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है.
ट्रेन आने को लेकर ऊना रेलवे स्टेशन पर लगभग 150 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. रेड जोन से आने वाले इन लोगों में ऊना सहित हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लोग शामिल हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन को 8 सेक्टर में बांटा गया है और आने वाले लोगों को जिलावार उतारा जाएगा. स्टेशन पर इन लोगों की सबसे पहले मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके बाद उन्हें जिलावार ही क्वारंटाइन किया जाएगा.
भारी पुलिस बल के साथ डॉक्टर्स सहित मेडिकल स्टाफ की कई टीमें स्टेशन पर मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए लगाई जाएंगी.
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उतरने, मेडिकल स्क्रीनिंग, खाने-पीने व उन्हें संबंधित जिलों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की कर दी गई हैं.