हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना रेलवे पुलिस को एक दिन में मिले दो अज्ञात शव, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त - una

रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का शव ऊना रेलवे स्टेशन के बाहर नाली से बरामद किया गया. वहीं, वृद्ध महिला का शव जलग्रां टब्बा में रेलवे ट्रैक के समीप पड़ा मिला. दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

ऊना रेलवे पुलिस को मिले अज्ञात शव

By

Published : May 25, 2019, 6:52 AM IST

ऊना: शुक्रवार को ऊना में दो अलग-अलग स्थानों पर दो अज्ञात शव मिले. जिनमें से एक शव वृद्ध महिला का तो दूसरा किसी व्यक्ति का है. फिलहाल शवों को पहचान के लिए शवगृह में रखा गया है.

रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया है. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में शवों के पोस्टमार्टम करवाया गया.

नाले से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

रेलवे पुलिस ने बताया कि पहला मामला रेलवे स्टेशन ऊना के बाहर का है. जहां पर शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने नाले में गिरा एक व्यक्ति का शव देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया. व्यक्ति प्रवासी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 से 35 वर्ष है.

रेलवे ट्रैक के पास बरामद वृद्ध महिला का शव

वहीं, दूसरा मामला जलग्रां टब्बा का है. जहां पर करीब 75 वर्षीय वृद्ध महिला का शव रेलवे ट्रेक किनारे मिला. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया.

ऊना रेलवे पुलिस को मिले अज्ञात शव

रेलवे चौकी इंचार्ज सुषमा रानी ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. दोनों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि शवों की पहचान के लिए शव को शवगृह में रखा गया है.

पढ़ें- ऊना से फरार कैदी का CCTV फुटेज आया सामने, देखें कैसे फिल्मी अंदाज में पुलिस को दिया चकमा

पढ़ें- 'तुंगल के शेर' का सपना ध्वस्त! सुखराम का अनुभव और आश्रय का जोश नहीं आ…

ABOUT THE AUTHOR

...view details