ऊना: ऊना पुलिस को नशे के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. ऊना पुलिस की एसआईयू टीम ने 9.62 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक पर पहले भी नशे का मामला दर्ज है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है.
आरोपी युवक ऊना जिला के भदसाली गांव का रहने वाला है जिसकी पहचान राहुल उर्फ अंग्रेज के रूप में हुई है. इससे पहले भी युवक पर नशे का मामला दर्ज हो चुका है. ऊना पुलिस को 24 घंटे के अंदर नशे के खिलाफ यह दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार सवार एक युवक को 9.62 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा. इससे पहले वीरवार को भी पुलिस ने 6.83 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया था.