हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों को लेकर ऊना पुलिस चलाएगी स्पेशल अभियान, SP बोले- नियमों का सही से पालन करे जनता - ऊना पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिंह ठाकुर

ऊना में ट्रैफिक नियमों की सही तरह से पालना करवाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिले में सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया जा रहा है. साथ ही पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर अब इसके तहत कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

una police
ऊना पुलिस

By

Published : Jan 23, 2021, 5:05 PM IST

ऊना: जिला ऊना में यातायात नियमों की सही तरह से पालना करने के लिए भविष्य में ऊना पुलिस कार्रवाई करने जा रही है. इसके लिए पुलिस की ओर से योजना तैयार की गई है.

वीडियो

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई

जिला ऊना में अब ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला में ट्रैफिक नियमों की सही तरह से पालना करवाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर अब इसके तहत कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. जिला में अभी भी कई जगह पर ऐसा देखा जाता है कि लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं जिससे आए दिन सड़क हादसे और सड़क घटनाएं होती हैं. इस पर लगाम कसने के लिए पुलिस जिला भर में अब कार्रवाई शुरू करने जा रही है.

पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिंह ठाकुर

यातायात नियमों का पालन करने की अपील

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस समय-समय पर इन मामलों पर कार्रवाई करती रहती है, लेकिन पुलिस महानिदेशक के दौरे के बाद मिले दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस इन मामलों में और सख्ती से कार्रवाई करने जा रही है. इस पर पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता यातायात नियमों का पालन जरूर करें. इन मामलों में भविष्य में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ेंःबसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details