ऊना: आंशिक लॉकडाउन के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है. बिना कारण सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर रही है.
कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर पुलिस का एक्शन
ऊना: आंशिक लॉकडाउन के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है. बिना कारण सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर रही है.
कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर पुलिस का एक्शन
प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए आंशिक लॉकडाउन में बिना कारण सड़कों पर घूमने वालों की अब खैर नहीं है. नियमों को ठेंगा दिखाकर और अपने साथ-साथ परिवारों की जिंदगी को जोखिम में डालने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है. लोगों को अकारण सड़कों पर घूमने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा नाकेबंदियां तेज कर दी गई हैं. लोगों को बहुत जरूरी काम होने या फिर स्वास्थ्य संबंधी आपात परिस्थितियां होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. डीएसपी अनिल मेहता ने कहा कि बिना कारण सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं. साथ ही साथ लोगों को घरों में रहने की भी हिदायत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:वैक्सीनेशन में हमीरपुर प्रदेश भर में पहले स्थान पर, 1.98 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण