ऊना:हिमाचल प्रदेश ने ऊना जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, उपमंडल गगरेट के शिवबाड़ी चौक पर पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही बिरोजे की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक नाके के दौरान बिरोजा के 114 टीन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने गाड़ी में सवार चालक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, घटना के संबंध में पुलिस ने कांगड़ा निवासी दो युवकों को नामजद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिरोजा के 114 टीन बरामद:मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने शुक्र और शनिवार की आधी रात को शिवबाड़ी चौक पर नाकेबंदी की थी. इसी दौरान गगरेट की तरफ से पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 84 8316 नाके पर खड़ी पुलिस टीम की तरफ आई. पुलिस टीम ने इस गाड़ी को रोककर जांच की तो उसमें करीब 45 क्रेट्स लदे पाए गए. जबकि इन क्रेट्स के अंदर लोहे के टीन रखे गए थे, जिनकी गिनती करने पर करीब 114 टीन बरामद किए गए. पुलिस ने जांच करने पर इन सभी टीन बक्सों में बिरोजा भरा पाया.