हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खनन लीज होल्डर के साथ मारपीट मामला, जांच में जुटी पुलिस - himachal letest news

खानपुरा में एक खनन लीज होल्डर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पूर्व भी यहां इस प्रकार की मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं.

SP UNA
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर

By

Published : Dec 15, 2020, 6:36 PM IST

ऊनाःजिला में एक बार फिर खनन लीज होल्डरों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. जिला के खानपुरा में दो गुटों के बीच मारपीट का यह मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया है कि वह रेत के खनन का कार्य करता है वह खानपुरा में लीज पर खनन का कार्य करता है. जब वह खानपुरा में रेत भरने के लिए अपने एक साथी के साथ ट्रक में पहुंचा तो अचानक से वहां एक गाड़ी पहुंची जिसमें से 2 दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

दो लोगों आई को चोटें

घटना में दो लोगों को चोटे आई हैं. शिकायत कर्ताओं ने बताया है कि वह अज्ञात लोगों की पहचान नहीं कर सके व गाड़ी का नंबर भी नहीं पढ़ सके. इस मामले पर शिकायतकर्ताओं ने एसपी ऊना को शिकायत सौंपी है. एसपी ने इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पहले भी सामने आई हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि इस प्रकार की घटनाएं पहले भी सामने आ चुके हैं जब खनन लीज धारकों के बीच आपसी मतभेद के चलते मारपीट हुई थी. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि शिकायत के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है वहीं अज्ञात लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details